News

IPL Auction 2018 Sold Players List

IPL Auction 2018 Sold Players List: किस क्रिकेटर को किस टीम ने खरीदा, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

IPL Auction 2018 Sold Players Team List, IPL Nilami 2018: आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ करोड़ 40 लाख जबकि रविचंद्रन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने सात करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा।
IPL Auction 2018 Sold Players List: आईपीएल में कुल 578 खिलाड़‍ियों की नीलामी होनी है।
IPL Auction 2018 Sold Players List: भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी में शनिवार (27 जनवरी, 2018) को किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि इंग्लैंड के विवादास्पद आलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए राजस्थान रायल्स ने 12 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाई। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को टी20 विशेषज्ञ होने के बावजूद पहले दौर में कोई खरीददार नहीं मिला। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट भी नहीं बिके। भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की आधार मूल्य सिर्फ 50 लाख रुपये था लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके लिए पांच करोड़ 60 लाख रुपए की मोटी बोली लगाई।
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ करोड़ 40 लाख जबकि रविचंद्रन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने सात करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा। शुरुआती खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्सवेल पर भी भारी भरकम बोली लगी और उन्होंने नौ करोड़ 40 लाख रुपए में पांच साल बाद दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी की। किंग्स इलेवन ने मैक्सवेल के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने संभावित कप्तान गौतम गंभीर को सिर्फ दो करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा जबकि हरभजन सिंह को चेन्नई ने दो करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ रुपए में खरीदा। ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए छह करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा।
आईपीएल में पैसे कमाने के तंज पर साथी क्रिकेटर से भिड़े डेविड वॉर्नर, कहा- इसलिए तुम कभी नहीं चुने जाओगे
 
कीरोन पोलार्ड को उम्मीद के मुताबिक मुंबई इंडियन्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पांच करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन की लगातार बोलियों के बाद शिखर धवन को पांच करोड़ 20 लाख रुपये में राइट टू मैच से वापस खरीद लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने राइट टू मैच के जरिए फाफ डु प्लेसिस को सिर्फ एक करोड़ 60 लाख रुपए में अपने साथ बरकरार रखा। राजस्थान रायल्स ने भी राइट टू मैच के जरिये अजिंक्य रहाणे को चार करोड़ रुपए में अपने साथ फिर जोड़ लिया। केन विलियमसन एक बार फिर तीन करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा होंगे। वहीं ईशांत शर्मा और लसिथ मलिंगा को खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
आईपीएल सीजन-11 में इन टीमों के साथ जुड़े ये खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट-
खिलाड़ी-टीम-नीलामी में बिके
डेविड मिलर-KXIP-3 करोड़
मार्कस स्‍टोइनिस-KXIP-6.20 करोड़
कोलिन मुनरो-DD- 1.90 करोड़
क्रिस वोक्स-RCB-7.40 करोड़
आर अश्विन-KXIP-7.60
स्टूअर्ट बिन्नी-RR-50 लाख
केन केन विलियम्सन-SRH- तीन करोड़
अजिंक्य रहाणे-RR-4 करोड़
शिखर धवन-SRH-5.20 करोड़
गौतम गंभीर-DD-2.80 करोड़
मनीष पांडे-SRH-11करोड़
केदार जाधव-CSK-7.80 करोड़
हरभजन सिंह-CSK-2 करोड़
जेसन रॉय-DD-1.50 करोड़
बेन स्टोक्स-RR-12.50 करोड़
मिशेल स्टार्क-KKR-9.40 करोड़
किरन पोलार्ड-MI-5.40 करोड़
युसुफ पठान-SRH-1.90 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल-DD-9 करोड़
क्रिस लिन-KKR-9.60 करोड़
युवराज सिंह-KXIP-2 करोड़
ब्रैंडन मैक्कुलम-RCB-3.60 करोड़
करुण नायर-KXIP-5.60 करोड़
केएल राहुल-KXIP-11 करोड़
फाफ डु प्लेसिस-CSK-1.60 करोड़
कार्लोस ब्रेथवेट-SRH-2 करोड़
ड्वेन ब्रावो-CSK-6.4 करोड़
एरोन फिंच-KXIP-6.20 करोड़
कॉलिन डे ग्रैंडहाम-RCB-2.20 करोड़
शाकिब अल हसन-SRH-2 करोड़
शेन वॉटसन-CSK-4 करोड़
सुरेश रैना-CSK-11 करोड़
रोहित शर्मा-MI-15 करोड़
विराट कोहली-RCB-17 करोड़
रविंद्र जडेजा-CSK-7 करोड़
महेंद्र सिंह धोनी-CSK-15 करोड़
स्टीव स्मिथ-RR-12.50 करोड़
क्रिस मोरिस-DD-11 करोड़
एबी डी विलियर्स-RCB-11 करोड़
सुनील नरेन-KKR-12.50
आंद्रे रसल-KKR-8.5 करोड़
अक्षर पटेल-KXIP-12.5 करोड़
भुवनेश्वर कुमार-SRH-8.5 करोड़
हार्दिक पांड्या-MI-11 करोड़
जसप्रीत बुमराह-MI-7 करोड़
श्रेयस अय्यर-DD-7 करोड़
सरफराज खान-RCB-3 करोड़
डेविड वार्नर-SRH-12.5 करोड़
ऋषभ पंत-DD-15 करोड़
मुस्ताफिजुर रहमान-MI-2.2 करोड़
जोस बटलर-RR-4.4 करोड़
अंबाती रायडू-KKR-2.2 करोड़
संजू सैमसन-RR-8 करोड़
रॉबिन उथप्पा-6.4 करोड़
दिनेश कार्तिक-KKR-7.4 करोड़
ऋद्धिमान साहा-SRH-5 करोड़
क्विंटन डी कोल-RCB- 2 करोड़
मोईन अली-RCB-1.7 करोड़
स्टूअर्ट बिनी-RR-50 लाख
युसुफ पठान-SRH-1.9 करोड़
पेट कमिंस-MI-5.4 करोड़
उमेश यादव-RCB-4.2 करोड़
मोहम्मद शमी-DD-3 करोड़
कगिसो रबाडा-DD-4.2 करोड़
पीयूष चावला-KKR-4.2 करोड़
इमरान ताहिर-CSK-1 करोड़
कर्ण शर्मा-CSK-5 करोड़
राशिद खान-SRH-9 करोड़
अमित मिश्रा-DD-4 करोड़
युजवेंद्र चहल-RCB-6 करोड़
कुलदीप यादव-KKR-5.8 करोड़
सुर्याकुमार यादव-MI-3.2 करोड़
सुभम गिल-KKR-1.8 करोड़
इशान जग्गी-KKR- 20 लाख
मयंक अग्रवाल-KXIP- 1 करोड़
राहुल त्रिपाठी-RR-3.4 करोड़
रिकी भुई- RCB-20 लाख
मनन वोहरा-RCB-1.1 करोड़
पृथ्वी शॉ-DD-1.2 करोड़
IPL Auction 2018 Sold Players List IPL Auction 2018 Sold Players List Reviewed by TechNow on January 27, 2018 Rating: 5

No comments

Recent Posts

Spa Theorpy