News

U19 World Cup 2018 LIVE SCORE, India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया

U19 World Cup 2018 LIVE SCORE, India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया

U19 World Cup 2018 Live Score, India vs Australia U19 Live Score Streaming, (इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया लाइव स्ट्रीमिंग, Ind vs Aus Live Score): भारत और ऑस्‍ट्रेलिया, दोनों टीमें अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं।



U19 World Cup 2018 LIVE SCORE: कप्‍तान पृथ्‍वी शॉट ने 100 गेंदों में 94 रन बनाए।
U19 World Cup 2018 Live Score, India vs Australia U19 Live Score: 329 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 228 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। जैक एडवर्ड्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया और पूरी टीम 42.5 ओवर में 228 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारत ने 100 रन से इस मैच को जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से  मैक ब्रयांट 29 रनों की पारी खेली। कप्तान जेन सांघा भी कुॆछ खास नहीं कर पाए और 14 रन बनाकर आउट हो गए।
इससे पहले भरतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 328 रन बना लिए थे। कप्‍तान पृथ्‍वी शॉ और मनजोत कालरा की सलामी जोड़ी ने टीम को बड़े स्‍कोर के लिए ठोस शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े। पृथ्‍वी शतक से चूक गए और 100 गेंदों में 94 के निजी स्‍कोर पर आउट हो गए। भारतीय टीम 6 रन प्रति ओवर से ज्‍यादा के औसत से रन बना रही है। इस बीच मंजोत कालरा भी 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ग्रुप-बी का यह मैच माउंट माउंगनुई में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया, दोनों टीमें अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं। दोनों ने तीन-तीन बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इस बार भी दोनों टीमों के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। दोनों टीमों को अपने स्टार खिलाड़ियों जेसन सांघा और पृथ्वी शॉ तथा शुभम गिल की कमी खली थी, लेकिन इस बार दोनों टीमें पुरानी यादों को पीछे छोड़कर आगे निकलना चाहती हैं।
यहां पढ़ें U19 World Cup 2018 Live Score, India vs Australia Live Score:
-ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। जैक एडवर्ड्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया और पूरी टीम 42.5 ओवर में 228 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारत ने 100 रन से इस मैच को जीत लिया।
-पिछले पांच ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज धीरे गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं। रन रेट हर ओवर के साथ बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में बने रहना है तो उसे जल्द से जल्द रन बनाने होंगे।  21.2 ओवर के बाद स्कोर – 86/2
-14वें ओवर में भारत की तरफ से नागरकोटी ने पहला विकेट हासिल किया। कप्तान जेसन सांघा मैक ब्रयांट के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 64/1
-भारतीय टीम के पास विकेट लेना का सुनहरा अवसर था, लेकिन विकेटकीपर आर्यन जुयाल ने वो मौका हाथ से गवां दिया। भारतीय गेंदबाज अब भी पहले विकेट का इंतजार कर रहे हैं। 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 43/0
-मैक ब्रयांट और जैक एडवर्ड्स कोई गलती नहीं कर रहे हैं। दोनों इस समय अपना समय ले रहे हैं और सेट होने की कोशिश कर रहे हैं।
-दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने आते ही रन बनाना शुरू कर दिया है। भारतीय गेंदबाज अभी तक कोई भी कामयाबी हासिल करने में नाकामयाब रहे हैं।
-भारतीय गेंदबाज अगर शुरुआती विकेट लेने में सफल रहते हैं तो भारत के लिए इस टारगेट को बचाना मुश्किल नहीं होगा। 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 34/0
-भारतीय टीम 6 रन प्रति ओवर से ज्‍यादा के औसत से रन बना रही है। इस बीच मंजोत कालरा भी 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
– भारत को अंडर-19 एशिया कप में बेहद निराशा हाथ लगी थी। उसे इस टूर्नामेंट में नेपाल और बांग्लादेश के हाथों मात खानी पड़ी थी और इसी के साथ वह ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई थी। आस्ट्रेलिया को भी 4-1 से पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी इसके बाद उसे भी पाकिस्तान ने 2-0 से हराया था।
– कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम इस विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दो पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद आ रही है जिसमें उसे सिर्फ एक बार हार मिली है जबकि आठ मैचों में उसे जीत और एक मैच टाई रहा था।
टीमें:
भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मंजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, इशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह।
आस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक ब्रयांट, जैक एडवर्ड्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, र्यान हैडली, बाक्सटर होल्ट, नाथन मैक्सीवनी, जोनाथन मेरलो, ल्यॉड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, ऑस्टीन वॉ।
U19 World Cup 2018 LIVE SCORE, India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया U19 World Cup 2018 LIVE SCORE, India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया Reviewed by TechNow on January 14, 2018 Rating: 5

No comments

Recent Posts

Spa Theorpy